रुद्रप्रयाग, सितम्बर 17 -- चन्द्रापुरी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर अगस्त्यमुनि थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है उधर, आरोपी शिक्षक फरार है। बजरंग दल ने शिक्षक की इस हरकत की निंदा कर कड़ा विरोध किया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि चन्द्रापुरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोहम्मद यासीन ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने स्कूल में बुलाया। वह उसे स्कूल में आने के लिए लगातार फोन कर दबाव डालता रहा। पीड़िता की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि जब वह स्कूल पहुंची तो शिक्षक नशे की हालत में था। उसने पहले उस...