जौनपुर, दिसम्बर 19 -- मड़ियाहूं। क्षेत्र के एक गांव में पार्लर सीखने जा रही युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती की मां ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी क्षेत्र के बाजार में पार्लर सीखने जाती है। कई दिनों से एक युवक उनकी पुत्री को परेशान कर रहा था। आरोपी युवक मोबाइल नंबर पर बात करने का दबाव डालता है। घटना मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे की है, जब युवती पार्लर से घर लौट रही थी। रास्ते में युवक ने साइकिल रोककर छेड़खानी की। युवती के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...