मैनपुरी, अगस्त 18 -- घर में अकेला पाकर लड़की के साथ युवक और उसके साथी ने छेड़खानी की। मोहल्ले के लोग जमा हुए तो आरोपी भाग निकले। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि छेड़खानी करने वाला युवक उसकी पुत्री को अगवा करने की धमकी दे रहा है जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया है। पुलिस को तहीरर देकर पिता ने जानकारी दी कि 17 अगस्त की शाम 4.30 बजे वह पत्नी के साथ खेत पर चला गया। उसी समय अंकित पुत्र चंद्रशेखर निवासी खरगपुर अज्ञात युवक के साथ उसके घर पहुंच गया और पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। पुत्री ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग आ गए। लोगों को देखकर अंकित और उसका दोस्त भाग गया। घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो वह आरोपी के घर शिकायत करने गया लेकिन आरोपी के घर वालों ने कुछ नहीं कहा...