पलामू, जून 2 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। शहर के चौक बाजार में शनिवार की शाम में समुदाय विशेष के युवक ने बाजार करने आई युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर युवती के भाइयों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। घटना से क्षुब्ध युवती के गांव के युवाओं ने रविवार की सुबह में हैदरनगर बाजार पहुंचकर आरोपी व उसके सहयोगियों की पिटाई कर दी। इसके बाद बाजार के व्यवसायियों के खिलाफ छेड़खानी के आरोपी के पक्ष से हमला करने का प्रयास किया गया। पीड़िता व आरोपी के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने आक्रोशित व्यवसायियों को रविवार की दोपहर समझाने व दुकान खुलवाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिली है। प्राथमिकी कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि युवती, परिजनों...