देवघर, मई 29 -- देवघर। नगर थाना की पुलिस ने मंगजवार देर शाम को एक मॉल के पास एक युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दी है। हिरासत में लिए गए युवक जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है। युवती नगर थाना क्षेत्र के मंदिर के बगल निवासी है। युवती एक मॉल के सामने गुपचुप खा रही थी। उस दौरान युवक ने युवती के सामने जा कर अश्लील हरकत करने लगा। युवक ने युवती से फोन पर बात करने की बात कहा। इसके लिए फोन नंबर भी मांगा । इसी दौरान युवती ने सूचना 100 डायल पर दे थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...