बस्ती, जून 1 -- हर्रैया। हर्रैया थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती से एक कार सवार मनचले ने छेड़खानी करने लगा तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने अपशब्द कहने के साथ जान-माल धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी व अपशब्द कहने तथा जान-माल धमकी मुकदमा पंजीकृत किया है। गांव की पीड़िता पिता ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे उनकी बेटी हर्रैया सीएचसी सामने हाईवे पर घर जाने के लिए सवारी इंतजार कर रही थी। तभी विशाल चौहान थाना हर्रैया कार से आकर उनकी बेटी का हाथ जबरदस्ती पकड़कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर अपशब्द कहने साथ जान-माल धमकी देकर भगा निकला। युवती ने रोते बिलखते हुए घर पहुंचकर घटना आपबीती अपने परिजन को सुनाई। पुलिस ने पीड़िता पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया ...