प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- कंधई थाना क्षेत्र के गुतौली गांव में एक युवती सात जून की सुबह अपने घर के बाहर बैठी थी। आरोप है कि गांव का युवक उसके घर पर पहुंचकर उससे छेड़खानी करने लगा। युवती शोर मचाते हुए घर में भाग गई। घर के बगल खेत में काम कर रही उसकी मां आवाज सुनकर आई तो आरोपित ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। उसे सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने मामले में धीरज सरोज के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...