शामली, मई 13 -- गत 6 मई को एक लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आई युवती के साथ छेड़छाड़ की हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूचना ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। एसपी ने भी पहुंचकर युवक से पूछताछ की है। चौसाना पुलिस चौकी से महज बीस मीटर की दूरी पर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बाइक सवार ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। लाईब्रेरी संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को आईडेंटिफाई करते हुए पकड़ लिया। आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर एसपी राम सेवक गोतम एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरेापी भरत पुत्र अतर सिंह निवासी जयंतपुर डेरा गोलीवाला झिंझाना से एक तमंचा भी मि...