बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में करीब 27 दिन पहले युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने पहले युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। जिससे उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी उसे मरने के लिए छोड़ कर भाग गए। अधिक रक्त स्राव होने से युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने गैंगरेप व हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा है। सात जुलाई की शाम को गायब हुई थी युवती: बाराबंकी शहर की रहने वाली एक युवती सात जुलाई की शाम अपनी मां के साथ मोहर्रम का मेला देखने के लिए बेगमगंज आई थी। इसी दौरान साथ छूटने पर युवती लापता हो गई थी। घटना के अगले दिन आठ जुलाई की शाम को युवती लखनऊ अयोध्या हाइवे पर फतहाबाद गांव के पास एक होटल के पास मृत मिली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गय...