बागपत, जून 9 -- शहर के केतीपुरा मोहल्ले में दो युवकों ने युवती के साथ गैगरेप का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती की पिटाई की और उस पर चाकू से हमला किया। जिसमें युवती घायल हो गई। बचाव में आए युवती के भाई को भी युवकों ने हमलाकर घायल कर दिया। आरोप लगाया कि पांच मिनट बाद आरोपियों ने दोबारा से मकान में घुसकर मारपीट की, जिसमें युवती का पिता भी घायल हो गया। पीड़िता ने कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर के केतीपुरा मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने बताया कि गत दिवस वह अपने मकान पर घरेलू कार्य कर रही थी। रात्री करीब आठ बजे पड़ौस में ही रहने वाले दो युवक उनके मकान पर पहुंचे। उस समय वह घर पर अकेली थी। आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े फाड़ डाले। इसके ब...