मेरठ, मई 4 -- मोदीपुरम। पल्लवपुरम क्षेत्र के एक होटल में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली। फलावदा निवासी युवक की परतापुर क्षेत्र निवासी युवती से दोस्ती थी। आरोप है पांच दिन पूर्व युवक, युवती को लेकर पल्लवपुरम क्षेत्र की दुल्हैड़ा चौकी के पास एक होटल में ले गया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शादी के बारे में पूछा तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। युवती पल्लवपुरम थाने पहुंची और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने युवक को कॉल कर थाने आने को कहा, जिस पर वह भाग निकला। पुलिस आरोपी के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश देने पहुंची। इसी दौरान युवक ने युवती से...