फिरोजाबाद, मई 16 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र में एक युवक किशोरी से आते जाते छेड़छाड़ करता है। उसे फोन पर गलत बातें करता है। विरोध करने पर किशोरी के पिता के साथ उसने मारपीट कर दी। घटना की थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है। थाना क्षेत्र में एक युवक एक किशोरी को अक्सर परेशान करता है। बाजार आते जाते समय उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता है। फोन कर उसे परेशान करता है। उससे फोन पर गलत बातें कर उस पर दवाब डालता है। किशोरी के कई बार मना करने पर भी नहीं माना। हारकर किशोरी ने अपने पिता को सारी बात बताई। पिता ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने गाली गलौज की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। किशोरी के पिता ने अजय उर्फ छोटा पुत्र श्रीकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...