गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। युवती से अश्लील बातचीत और धमकाने के आरोपी को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी से सौरभ वर्मा नामक युवक इंस्टाग्राम पर संपर्क करता था। आरोपी उस पर अश्लील हरकतें करता था और उसे आपत्तिजनक वीडियो भेजता था। आरोप है कि उसने युवती को डराकर धमकाया और उससे पैसे भी वसूले। पैसे न देने पर उसने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सौरभ के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट नीरज गौतम की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। अदालत ने मामले के गुण-दोषों पर विचार करते हुए आरोपी की अग्रिम जम...