लखनऊ, नवम्बर 19 -- आशियाना में पैदल जा रही युवती का स्कूटी सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूट लिया। वहीं, गुड़ंबा इलाके में बाइक सवार बदमाश महिला का पर्स लूट कर भाग निकले। संबंधित थाने में दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आशियाना के एलडीए कालोनी निवासी गौरी तिवारी के मुताबिक वह एक निजी कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर रात करीब 8.30 बजे वह काम निपटा कर घर जा रही थीं। रास्ते में जोनल पार्क के पास ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग निकले। गौरी तिवारी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं, गुड़ंबा इलाके के मयूर रेजीडेंसी निवासी मोहसिना शेख ने बताया कि 12 नवंबर को वह पैदल चौराहे पर जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स लूट लिया। ...