बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नगर थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि गलत काम करने का प्रयास करने पर युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसे मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी नगर चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। नगर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि 12 जुलाई की रात 11 बजे से 12 बजे के बीच वह अकेली थी। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर आरोपी सचिन उसके पास पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इस पर युवती ने कड़ा विरोध जताया। इससे भड़के आरोपी ने उसे अपशब्द कहते हुए मारापीटा। साथ ही धमकाया कि अगर किसी को इसके बारे में कुछ ब...