हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर/मौदहा, संवाददाता। मौदहा कोतवाली के गहबरा चौकी के निकट बरामद हुए डीजे संचालक 40 वर्षीय दयाराम अनुरागी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस हत्याकांड को रीवन गांव की युवती के चाचा ने अपने दो पारिवारिक भतीजों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को उठा भी लिया है। जबकि चाचा फरार है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर युवती के पिता, चाचा सहित अज्ञात पर हत्या और दलित उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की गई है। कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी डीजे संचालक 40 वर्षीय दयाराम अनुरागी का शव मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव गहबरा के नजदीक खेतों में बरामद हुआ था। पुलिस ने पहले तो इस मौत को दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई थी। लेकिन मृतक की पत्नी तारा ने पति की हत्या में रीवन गांव की एक युवती और उसके परिजनों का हाथ हो...