बदायूं, अगस्त 19 -- दातागंज। दातागंज रेलवे क्रासिंग के पास उस समय हंगामा मच गया जब एक युवती दो युवकों के साथ घूमती देखी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दावा किया कि युवकों के पास तमंचा भी है। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। किसी ने तत्काल सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंचकर युवती और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जांच में तमंचे की बात पूरी तरह अफवाह निकली। पूछताछ में सामने आया कि युवक-युवती रील बनाने के लिए वहां पर आए थे। पुलिस ने उनके परिवार वालों को बुलाकर जानकारी दी है। पूछताछ के बाद युवती और दोनों युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...