संवाददाता, अगस्त 22 -- यूपी के कानपुर में भरुआ सुमेरपुर के एक गांव के निर्माणाधीन मकान में बुधवार को युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने युवक को चौकी बुलाया था। वह चौकी तो नहीं पहुंचा, लेकिन गुरुवार को उसका बांदा क्षेत्र में एक पेड़ से शव लटका मिला। लोगों ने आशंका जताई है कि पुलिस के डर से उसने जान दे दी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बुधवार को पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में युवती के साथ पकड़ा गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए थे। मकान मालिक ने पुलिस चौकी को सूचना दे दी थी। पुलिस ने दोनों को चौकी बुलाया था, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई। दोनों चौकी नहीं पहुंचे। इसके बाद शाम को युवक गांव से गायब हो गया। युवक के परिजन भी उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नह...