मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक ने युवती की सेहली के विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स से स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में ले लिए। बाद में आरोपी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसका स्क्रीन शॉट परिवार न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे में भी लगा दिया। आपत्ति जताने पर आरोपी ने धमकी तक दे डाली। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मझोला के प्रकाशनगर गली नंबर 4 निवासी स्पर्श ने उसकी सहेली के वाट्सएप, इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी के स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में ले लिए। बाद में आरोपी ने युवती, उसकी बहन और सहेली के फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। आरोपी ने प्रिंट आउट निकलवा कर परिवार न्यायालय में भी लगाए। पीड़िता के अनु...