बिजनौर, मई 16 -- युवती के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती की मां ने मेरठ निवासी एक युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री शनिवार को बिना बताए कहीं चली गई। हर संभव जगहों पर तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला। महिला का कहना है कि सूत्रों से उसे पता चला है कि उसकी पुत्री को सुहैल निवासी मेरठ बहला फुसलाकर ले गया है। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...