गोड्डा, जनवरी 22 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। सोनारचक पंचायत अंतर्गत जोगनपहाड़ी ग्राम निवासी उमाकांत देवन की 26 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घर से कहीं चली गई है। उसके घर से चले जाने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।इस संबंध में खुशबू के पिता उमाकांत देवन ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है। आवेदन में उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द खोजबीन कर खुशबू कुमारी को सुरक्षित बरामद करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में तलाश की जा रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...