जौनपुर, दिसम्बर 5 -- थानागद्दी(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद उदयचन्दपुर गांव की एक युवती के लापता होने के मामले में उसकी मां ने पड़ोसी युवक पर अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मां ने बताया के बेटी तीन दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे जनता पीजी कॉलेज रतनूपुर के लिए घर से निकली थी। लगभग 11 बजे उसने अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात की थी और दोपहर 1 बजे तक वापस आने की बात कही थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटी। उसी दिन वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन करने मां गई थीं। शाम तक बेटी का फोन लगातार बंद मिलने पर जब वह घर लौटीं और परिजनों व रिश्तेदारों के माध्यम से पता लगाया, तो कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्हें पड़ोसी मिनू दूबे के रिश्तेदार गोलू उर्फ अमन त...