शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- क्षेत्र के गांव हरनाई निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी 27 वर्षीय पुत्री सीतू सोमवार सुबह करीब पांच बजे बिना बताये घर से कहीं चली गई है। पुत्री के घर से लापता होने पर परिजनों ने आसपड़ोस और गांव के साथ ही पहचान वालों के यहां उसकी तलाश की। इसके बावजूद कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार शाम को परिजनों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही पुत्री की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...