पीलीभीत, मई 18 -- थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 मई को रात दस बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया। उसकी 18 वर्षीय पुत्री भी कमरे में सो रही थी। रात साढ़े 11 बजे चह लघुशंका जाने के लिए उठा तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में पता चला कि गांव का ही मोहसिन पुत्र इमदाद हुसैन भी अपने घर पर नहीं है। उसने मोहसिन पर अपनी पुत्री को बहलाफुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...