मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीय युवती को अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पंचायत के ही एक युवक, उसके माता-पिता और भाई-बहन को नामजद करते हुए केस किया है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी 23 दिसंबर को दोपहर दो बजे दिन से घर से गायब है। उसकी पुत्री के पीछे एक युवक पड़ा हुआ था। इसकी शिकायत 4 जनवरी 2025 को ही युवक के अभिभावक से की थी। तभी युवक ने बेटी को घर से उठा लेने की धमकी दी थी। उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी युवक ने बेटी का अगवा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...