शाहजहांपुर, फरवरी 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट ब्लाक के कुर्रियाकलां गांव की एक लड़की का रिश्ता युवक ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह रील्स बनाती है। लड़की वालों ने कहा कि लड़के वाले दहेज में अचानक से कार मांगने लगे। लड़की वालों ने कहा कि कार की डिमांड पूरी न कर पाने के कारण युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। लड़की की मां की ओर से इस मामले में उन्नाव के युवक समेत पांच लोगों पर मुकदमा लिखाया गया है। इस मामले में कांट थाने में कुर्रियाकला की रहने वाली एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया हैं। उन्होंने बताया है कि पिछले साल बेटी की शादी अजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम नौसारा थाना फतेहपुर जिला उन्नाव के साथ तय की थी। दस अगस्त को सगाई व गोदभराई कार्यक्रम उन्नाव जिले के एक मन्दिर में सम्पन्न हुआ था। 2 लाख 51 हजार रुपये वर पक्ष को दिये थे। शादी की तिथि 16 फरवरी सन...