चतरा, नवम्बर 28 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हफुवा सोनूपुर चौक के पास गुरूवार को हुए भीषण हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। मालुम हो कि दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी थी और चार लोग घायल हो गये थे। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर चतरा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान कोल वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। लगभग 15 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है। शुक्रवार को जिला और पुलिस प्रशासन ने जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जाम में बैठे लोगों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा, दोषी चालक पर कार्रवाई और हाइवा पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रह...