सीतापुर, सितम्बर 19 -- मछरेहटा, संवाददाता। देर रात 18 वर्षीय युवती प्रेमी संग फरार हो गई। घरवालों को यह पता चलने पर उन्होंने अफवाह फैला दी कि उनकी पुत्री को बाघ खींच ले गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने घंटों कांबिंग की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस की सख्त पूछताछ में परिजन ने पूरी सच्चाई बताई। मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मछरेहटा कस्बे के राठौरपुर निवासी 18 वर्षीय अपने प्रेमी शनी पुत्र तारा निवासी मछरेहटा के संग रात में घर से फरार हो गई। उसकी मां और बेटी को यह बात पता चली तो गांव पर रह रहे अपने पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद मां-बेटी ने लोक लाज से बचने के लिए बाघ के उठा ले जाने की कहानी बना डाली और सुबह लगभग 5.30 बजे मां व छोटी बहन घर के बाहर शौच के बहाने गांव से लगभग 300 मीटर दूर पहुंची। जहां उन्होंने एक जोड़ी चप्पल...