कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी का एक युवक अपनी पत्नी से ही परेशान है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी अपने प्रेमी से बातचीत करती थी। विरोध करने पर जान से मरवा देने की धमकी दी। प्रेमी ने भी व्हाट्सएप पर जान से मार देने का मैसेज डाल दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर करारी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। करारी के थांभा अलावलपुर निवासी अशोक कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी 10 जुलाई वर्ष 2024 को करिश्मा साहू पुत्री अखिलेश कुमार साहू निवासी छोटी मौली, चरवा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही करिश्मा साहू उसको परेशान करना शुरू कर दिया। वह करारी के मो. फैज के साथ मोबाइल पर बातचीत किया करती थी। विरोध करने पर पत्नी ने सीधे कहा कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। वह उसके साथ शादी ही नहीं करना चाहती थी। साथ ह...