मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी सोमवार दोपहर करीब दो बजे घर से गायब हो गई। आरोप लगाया कि गलशहीद के ईदगाह चांदवाली मस्जिद निवासी आतिफ उसे बहलाफुसला कर भगा ले गया है। उसने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आतिफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...