मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मझोला थाना के लाइनपार क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती बीते 9 फरवरी 2025 को लापता हो गई। भाई ने एक युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में युवती के भाई ने बताया कि 9 फरवरी को रात 11 से 12 बजे के बीच मोहल्ले का ही लवकुश उर्फ विष्णु उसकी बहन को बहलाफुसला कर ले गया। आरोप लगाया कि विष्णु बीते कई दिनों से उसके घर के बाहर घूमकर ताकाझांकी कर रहा था। धमकी देता था कि घर बिगाड़ कर रख दूंगा। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती की सकुशल बरामदगी का प्रयास हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...