लखनऊ, अक्टूबर 30 -- आईआईएम रोड पर कुटीर अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर युवती और उसके भाई पर हमला, छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ने और लूट का मुख्य आरोपी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रमन सिंह मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है। उधर, गिरफ्तार रामजन्म यादव, संदीप गुप्ता और शिवांशु को मड़ियांव पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रमन सिंह ने मोबाइल भी बंद कर रखा है। इस वजह से लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें तलाश में दबिश दे रही हैं। इसके अलावा एक टीम उसके परिवारीजनों और करीबियों के संपर्क में है। मंगलवार को फ्लैट में रहने वाली युवती ने अध्यक्ष रमन सिंह और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती के मुताबिक वह अपने भाई के साथ फ्लैट में थी। इस बीच द...