प्रयागराज, जून 13 -- एक अधिवक्ता ने मीरापुर की युवती पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। अतरसुइया थाने में युवती और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। करछना रामपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में मीरापुर निवासी युवती से उनकी सगाई हुई थी। आरोप है कि युवती एक युवक की हत्या करने का उस पर दबाव बना रही थी। मना करने पर युवती और उसकी मां ने सगाई तोड़ दी। सगाई के दौरान जो भी खर्च हुआ उसका भुगतान भी कर दिया। आरोपियों की ओर से दस लाख रुपये की मांग की जा रही है। विरोध किया तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...