मऊ, मई 3 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 10 वर्षीय बालिका को गांव की ही एक युवती बहला-फुसलाकर भगा ले गई। घटना के बाबत बालिका के पिता ने मुहम्मदाबाद गोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा निवासी पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी 10 वर्षीय लड़की को उसके ही गांव की ही एक युवती, उसके पिता और माता बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद इस बात का पता चला। इस बाबत कोतवाली प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने बताया प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...