नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना पुलिस ने युवती को चाकू मारकर घायल करने वाले युवक को शुक्रवार शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के निकट पांच दिन पहले ब्यूटी पार्लर से घर लौटते समय युवती पर हमला किया था। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा निवासी पीड़ित ने तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी नोएडा के ब्यूटी पार्लर में काम करती है। पिछले कुछ समय से उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी तुषार उर्फ चिराग परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बात न मानने पर आए दिन धमकी देता। चार अगस्त की शाम करीब छह बजे उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर में काम समाप्त करके घर लौट रही थी। वह सेक्टर-16 में मेट्रो स्टेशन के...