गोरखपुर, जुलाई 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम में शादीशुदा युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि घटना के बाद से ही सिरफिरा फरार हो गया। पुलिस ने सिरफिरे की तलाश में दबिश शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को सिरफिरे की लोकेशन मिली तो उसे घेर लिया और पैर में गोली मारकर उसे दबोचा। पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान अरुण उर्फ भोलू के रूप में हुई है। गीडा इलाके की एक युवती घर पर लेटी हुई थी। उसी बीच अरुण आया और छेड़खानी के विरोध पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी बहन की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस की घेराबंदी में आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर ...