गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर गीडा थाने में एक युवती पर किशोर का शारीरिक शोषण व रंगदारी वसूलने के मामले में केस दर्ज किया गया। आरोप है कि 16 वर्ष के किशोर को बहला-फुसलाकर युवती होटल में ले गई थी और दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाया था। उसने किशोर से ही होटल का बिल भी ऑनलाइन पेमेंट कराया था। ऐसा कई बार करने के बाद युवती उसे फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी और उसके घर जाकर सुलह करने के नाम पर पिता से 12 लाख रुपये की मांग की थी। सुलह नहीं होने पर युवती सहजनवा थाने में रेप का केस दर्ज कराने पहुंच गई थी, लेकिन किशोर होने की वजह से केस दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने अब युवती को मारपीट, जबरन वसूली व लैंगिंग अपराध का आरोपी बनाते हुए जांच शुरू कर दी है। सहजनवा इलाके में रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि तीन वर...