मुरादाबाद, मई 29 -- थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन के साथ गांव के युवक पर मुरादाबाद होटल ले जाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत पत्र में आरोप लगाते कहा कि गांव के ही एक युवक से उसकी बहन फोन पर बातचीत करती थी। 28 मई को दोपहर आरोपी युवक ने युवती को फोन कॉल कर डींगरपुर मुरादाबाद स्थित फतेहपुर बुलाया, जहां पर उसका एक अन्य साथी भी मौजूद था। आरोपी युवक और उसका साथी युवती को ई-रिक्शा से मुरादाबाद एक होटल में ले गए। जहां आरोपी युवक ने युवती संग दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवक व उसके साथी ने पीड़ित युवती को गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित युवती ने घटना के बारे में परिवार को बताया। घटना के बाद युवती के भाई ने पुलिस को शिकाय...