हाथरस, जनवरी 4 -- सहपऊ। कस्बा के मोहल्ला अहेरियाना निवासी संध्या पुत्री सोनू ने कोतवाली में शिकायत की है। शिकायत में उसने लिखा है कि वह शनिवार दोपहर दो बजे वह अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के सामने खेल रही थी। उसकी समय तीन युवक बाइक पर आए और उससे कहा कि वह भी उसके साथ खलेगें । उसके मना करने पर उन्होंने उसे गंदी गालियां दी और उनमें से एक ने उसको ईट मार दी जिससे उसके चोट लग गई। प्रभारी कोतवाली मयंक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...