उन्नाव, मई 16 -- चकलवंशी, संवाददाता। युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी तय होने के बाद वरीक्षा तिलक आदि रस्में होने के बाद ससुराल वालों ने दहेज में भूमि व चौपहिया वाहन की अतिरिक्त मांग कर दी। मांग पूरी न होने से शादी से इंकार कर दिया। पीडिता ने सात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। माखी थाना क्षेत्र के बजेहरा गांव के रहने वाले उधम सिंह की बेटी साधना ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हसनगंज निवासी आरती सिंह पत्नी निर्मल ने अपने भाई विपिन के साथ मिलकर अनुराग सिंह पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह निवासी विकासपुरी गंगोत्री अपार्टमेंट उत्तम नगर जनता प्लाट नई दिल्ली के साथ शादी तय कराई थी। जिसमें हसनगंज क्षेत्र के मौलवीखेड़ा गांव में स्थित एक स्कूल में 7 मार्च 25 को वरीक्षा गोद भराई तिलक आदि...