गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सगाई टूटने के बाद एक युवती पर वर पक्ष को परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती ने सोशल मीडिया पर युवक की बहन की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील बातें और उसका फोन नंबर पोस्ट कर दिया। युवक की बहन के पास लोगों को फोन आ रहे हैं। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। श्याम पार्क में रहने वाली पीड़ित युवती के अनुसार उनके भाई की दिल्ली की डीसीएम कॉलोनी में रहने वाली युवती से पहचान थी और लगभग एक साल पहले दोनों के बीच शादी भी तय हो गई थी। किसी बात को लेकर युवती पक्ष की ओर से सगाई तोड़ दी गई और सारा सामान भी वापस कर दिया गया। इस दौरान युवती के घर वालों ने गाली गलौज भी की थी। सगाई तोड़ने के बाद युवती ने उन्हें और परिजनों को फोन करना शुरू कर दिया। युवती उन्हें...