चित्रकूट, नवम्बर 14 -- कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ीपुलिया में पति से विवाद के बाद युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना के साथ ही हत्या का आरोप लगाया है। बेड़ीपुलिया के पास रहने वाले सुभाष पांडेय की 29 वर्षीया पत्नी प्रियंका पांडेय का गुरुवार की दोपहर पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रियंका कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद फंदे पर लटक गई। उस दौरान अन्य परिजन एक निमंत्रण में चले गए थे। पति सुभाष ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर प्रियंका को फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर...