बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके के साथ विवाह का दबाव बनाया गया। विपक्षी युवती, उसके पिता समेत चार लोग उनके घर पर इसी बात को लेकर आए। शादी का विरोध करने पर उन्हें मारपीट, धमकी और झूठे केस में फंसाने की चेतावनी दी। साथ ही घर में घुसने की कोशिश करते हुए अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में मारपीट, धमकी और आपराधिक साजिश के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...