कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। दबौली निवासी एक प्राइवेट शिक्षक को फेसबुक पर एक युवती से रिश्ता जोड़ना महंगा पड़ गया। शातिर युवती ने शिक्षक को शादी का वादा कर एक वेबसाइट के माध्यम से दस लाख रुपये निवेश करा दिए। जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालनी चाही तो युवती ने उनका ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवती का मोबाइल भी बंद हो गया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दबौली निवासी अभिषेक द्विवेदी प्राइवेट शिक्षक हैं। अभिषेक ने बताया कि जून में उनकी फेसबुक पर युवती का पोस्ट दिखा, यह शादी से संबंधित था। बात करने पर उसने अपना परिचय दिल्ली की जनकपुरी निवासी अनन्या मेहता बताया। कहा कि वह एक निजी बैंक में रिजीनल मैनेजर हैं। उसने शादी करने की बात कही लेकिन उन्हें यह कहकर बरगलाया कि इससे पहले वह चाहती है कि दोनों लोग...