गुमला, दिसम्बर 18 -- गुमला। गुमला की एक युवती ने बुधवार को एसपी हरीश बिन जमां को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उसने अरबाज नामक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। युवती ने आवेदन में बताया कि वह गरीब परिवार से है और उसके पिता का निधन हो चुका है।जान-पहचान के दौरान अरबाज ने शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने शादी का दबाव डाला,तो अरबाज ने शादी से इनकार कर दिया और झूठे मामले दर्ज कर फंसाने की धमकी देने लगा।पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...