लखनऊ, सितम्बर 5 -- एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में बीए एएलबी के छात्र की दबंग युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। कार में एक मिनट में छात्र को 60 थप्पड़ जड़े। छात्र ने यह आरोप लगाते हुए चिनहट कोतवाली में युवती और उसके 5 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। कैसरबाग के मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी के मुताबिक बेटा शिखर एमिटी विश्वविद्यालय से द्वितीय वर्ष का छात्र है। एक्सीडेंट होने के कारण शिखर कुछ समय से कॉलेज नहीं जा रहा था। 26 अगस्त को कई दिन बाद कॉलेज गया था। हनीमैन चौराहे पर उसका दोस्त सौम्य सिंह यादव लेने आया था। इसके बाद दोनों कार से एमिटी विश्वविद्यालय पहुंचे। वे पार्किंग में कार खड़ी कर रहे थे, तभी जाह्नवी मिश्रा, अपने साथी आयुष य...