मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- ड्रमंडगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज के लैब टेक्निशियन पर युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उधर लैब टेक्निशियन ने युवती के इस आरोप को गलत बताया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ गुरुवार को ड्रमंडगंज न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने गई थी। युवती का आरोप हैकि उपचार कराने और जांच रिपोर्ट लेकर अस्पताल में पहुंची। तभी अस्पताल में तैनात एलटी जांच रिपोर्ट देखने लगा। पिता को चाय लाने के लिए बाहर भेज दिया। उसी दौरान जांच के नाम पर पेट चेक करने लगा और छेड़खानी की। अस्पताल से जब घर लौटी तो मां को आपबीती सुनाई। जिस पर परिजन आक्रोशित हो गए। मां अपनी बेटी को लेकर ड्रमंडगंज थाने पहुंची। आरोपी लैब ट...