प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। युवती ने नहाते समय वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले को जमीन के विवाद में पेशबंदी बताकर जांच कर रही है। पट्टी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि गांव के एक युवक ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया। वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। 16 नवंबर की शाम वह साइकिल से सामान लेने बाजार गई तो टेंपो सवार गांव के आरोपी युवक ने उसे रोककर जबरन टेंपो पर बैठा लिया। उसे प्रतापगढ़ ले जाकर एक कमरे में ले बंद कर दिया। अपने एक साथी और वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर सामूहिक दुराचार किया। नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने पर सुनवाई न हुई तो युवती ने एसपी से शिकायत की। सोमवार शाम युवती परिजनों के साथ कोतवाली में फिर शिकायत की। को...