हाथरस, नवम्बर 5 -- सिकंदराराऊ। निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर निवासी युवती ने जलेसर निवासी दो भाइयों पर फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए घटना की नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुरदिलनगर निवासी युवती की शादी कोटा राजस्थान मे हुई है। उसने जलेसर चौक निवासी दो भाइयों सोनू तथा आमीर पर आरोप लगाते हुए तहरीर में कहा है कि उन्होंने उसके नाम की फर्जी आईडी बना ली है। जिन्होने उसके फोटो रिश्तेदारों तथा इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिये है। और वह उसका रिश्ता तुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि पति को भी उन्होंने उक्त फोटो डाले हैं। वहीं युवती ने आगे कहा है कि वह मोबाइल पर उसकी ससुराल में गंदी-गंदी गालियां देते हैं तथा फोटो वायरल कर रहे हैं। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की ज...