मेरठ, सितम्बर 15 -- सरधना गृह क्लेश के चलते तनाव झेल रही एक युवती ने रविवार को सरधना गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह युवती की जान बचाई। पुलिस ने युवती को समझाया और उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। सरधना की एक युवती गृह क्लेश के चलते काफी दिन से तनाव में चल रही थी। रविवार को युवती आत्महत्या के लिए दौराला गंगनहर पुल से छलांग लगा दी। लोगों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी। चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से युवती को गंगनहर से बाहर निकाला। पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। उसके बाद युवती की समझकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...